Browse songs by

tuu jo hai to sab kuchh hai ... hame.n tumase pyaar kitanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तू जो है तो सब कुछ है ना कोई कमी है
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना आ आ आ

हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना

हमें तुमसे प्यार कितना
तू ही जाँ
ये हम नहीं जानते
तू ही जाँ
मगर जी नहीं सकते
तू ख़ुशी है
तुम्हारे बिना हाँ हाँ हाँ
तू ही दिल है
तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है
आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत
तू आशिक़ी है

तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल
बड़ी मुश्क़िलों से फिर सम्भलता है दिल
क्या-क्या जतन करते हैं तुम्हें क्या पता
ये दिल बेक़रार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना

सुना ग़म जुदाई का उठाते हैं लोग
जाने ज़िन्दगी कैसे बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समान
हमें इन्तज़ार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना आ आ आ

Comments/Credits:

			 % Producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Rangita Pritish Nandy, Director: Sujoy Ghosh
% Audio: Crescendo Music Pvt Ltd
% Cassette: Soprano 40455, Cost: Rs 55/-, CD: 
% The song is remix version of Qudrat song.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image