Browse songs by

tuu jahaa.N mile mujhe

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(तू जहाँ मिले मिझे
वहीं मेरे दोनों जहाँ
दोनों जहाँ वहीं मेरे
मिले मुझे तू जहाँ
तु है तो सब है यहाँ रे) - २
तू जहाँ ...

(होता नहीं ये
मगर हो जाये ऐसा
अगर तू ही नज़र आये तू
जब भि उठे ये नज़र) - २
हो तु है तो सब है यहाँ रे
तू जहाँ ...

(पलकों की छाँव तले
कहते हैं ये लोग
भले जब कोई होता नहीं
आओ मिल जाएँ गले) - २
हो तु है तो सब है यहाँ रे
तू जहाँ ...

(तेरे पाँव के
निशाँ खो गयें हैं
कहाँ सूनी हो गयी है नज़र
ग़ुम हैं दोनों जहाँ) - २
हो तु था तो सब था यहाँ रे
तू जहाँ ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Surajit A. Bose
% Date: February 14, 2002
% Comments: Asha and Nitin sing tandem versions of the song. 
% The NM version has only the 1st and 3rd stanzas. 
% The "palakon ki chaanv tale" stanza can be found
% in the video of the movie (Asha version only).
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image