tuu is zamii.n kii ... terii kasam mai.n huu.N teraa diivaanaa
- Movie: Prem Granth
- Singer(s): Vinod Rathod
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Prem Chopra, Shammi Kapoor, Om Puri, Rishi Kapoor, Anupam, Madhuri Dixit
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तू इस ज़मीं की चीज़ नहीं जाने कहां से आई है
तू इस चमन का फूल नहीं तू किस गुलसितां से आई है
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊंगा
तेरे लिए ही मैं जी रहा हूँ तेरे लिए मर जाऊंगा
तेरी कसम मैं हूँ ...
आशिक़ हूँ मैं मस्ताना हूँ मैं जल जाऊंगा परवाना हूँ मैं
हो कोई हवा का झोंका नहीं जो चुपके से गुज़र जाऊंगा
तेरे लिए ही मैं जी ...
मेरा मचलना मेरा तड़पना मत देखना आँखें बंद रखना
हो देखा जो तूने मेरी तरफ़ तेरे दिल में उतर जाऊंगा
तेरे लिए ही मैं जी ...
