Browse songs by

tuu hii bharosaa tuu hii sahaaraa paravaradigaaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image



( तू ही भरोसा तू ही सहारा
परवरदिगारा परवरदिगारा ) -२
तू ही भरोसा

( कहने लगी है अब दिल की धड़कन
मुश्किल है पाना साहिल का दामन ) -२
तू ही बदल दे क़िसमत का धारा
परवरदिगारा परवरदिगारा
तू ही भरोसा

खाली न जायें मेरी दुआएं -२
इक बार सुन ले दिल की सदायें -२
अपना समझ के तुझको पुकारा
परवरदिगारा परवरदिगारा
तू ही भरोसा तू ही सहारा
परवरदिगारा परवरदिगारा
तू ही भरोसा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image