tuu hii bataa zindagii jo bhii hu_aa kyuu.N hu_aa
- Movie: Armaan
- Singer(s): Roop Kumar Rathod, Shreya Ghoshal
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Randhir Kapoor, Amitabh Bachchan, Preity Zinta, Gracy Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( तू ही बता ज़िन्दगी जो भी हुआ क्यूँ हुआ
खोई है क्यूँ हर ख़ुशी किस की लगी बद्दुआ ) -२
किसे-किसे जवाब दूँ
बुझा-बुझा ये दिल है क्यूँ
क्या मैं कहूँ बिखरा क्यूँ सपना मेरा
तू ही बता ज़िन्दगी ... क्यूँ हुआ
( फीके-फीके दिन काली रातें
आँसुओं के जैसी बरसातें ) -२
पूछे मुझसे जो दिल की बातें
क्या मैं कहूँ दर्द क्यूँ दिल को मिला
तू ही बता ज़िन्दगी ... क्यूँ हुआ
( सूना-सूना सा है अब ये मन
डूबी-डूबी सी है अब धड़कन ) -२
जाऊँ कहाँ अब यही है उलझन
क्या मैं कहूँ खोया क्यूँ रस्ता मेरा
तू ही बता ज़िन्दगी ... लगी बद्दुआ
किसे-किसे जवाब दूँ ... सपना मेरा
तू ही बता ज़िन्दगी ... क्यूँ हुआ
Comments/Credits:
% Producer: Amit Enterprises, Dinesh Gandhi, Director: Honey Irani % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: Royal SHFC 1/3362 Stereo, Rs 50/-, CD: SFCD 1/735 CLUB, Cost: Rs 99/- % website: www.armaanthefilm.com
