tuu hai mere dil me.n ... tuu kyaa kare mai.n kyaa karuu.n
- Movie: Chhupa Rustam
- Singer(s): Sadhana Sargam, Hariharan
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sanjay Kapoor
- Year/Decade: 1999?, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तू है मेरे दिल में मैं हूँ तेरे दिल में
तू भी मुश्किल में मैं भी मुश्किल में
ऐसा ही होता है प्यार में
चुभते हैं काँटे बहार में
तू क्या करे मैं क्या करूं
तू है मेरे दिल में ...
मिल के तुझे ऐसा लगा अब तक रहे हम कैसे जुदा
इक दूजे में हम खोने लगे हैं
पागल दीवाने होने लगे हैं
तू क्या करे मैं क्या करूं
तू है मेरे दिल में ...
ना रोशनी ना चाँदनी इक आग है ये दिल की लगी
हम दोनों इसमें जलने लगे हैं
दिल पे ये जादू चलने लगे हैं
तू क्या करे मैं क्या करूं
तू है मेरे दिल में ...