tuu Dhuu.NDhataa hai jisako bastii me aa ke ban me
- Movie: Yatrik
- Singer(s): Dhananjay Bhattacharya
- Music Director: Pankaj Mullick
- Lyricist: Pt. Bhushan
- Actors/Actresses: Abhi Bhattacharya, Basanta Chowdhury, Arundhati Devi
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तू ढूँढता है जिसको बस्ती मे आ के बन मे
वो साँवरा सलोना रहता है, रहता है तेरे मन मे ...
मसजीद मे मंदिरों में पर्वत के कंकड़ों में
नदीयों के पानीयों में गहरे समंदरों में
लेहरा रहा है वो ही खुद अपने बाँकपन मे
वो साँवरा सलोना रहता है, रहता है तेरे मन मे ...
हर ज़र्रे मे रमा है हर फुल मे बसा है
हर चीज़ मे उसीका जलवा झलक रहा है
हरकत वो कर रहा है हर इक के तन बदन मे
वो साँवरा सलोना रहता है रहता है तेरे मन मे ...
Comments/Credits:
%Date: 01/31/2000 %Comments: Devotional