Browse songs by

tuu Dhuu.NDhataa hai jisako bastii me aa ke ban me

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तू ढूँढता है जिसको बस्ती मे आ के बन मे
वो साँवरा सलोना रहता है, रहता है तेरे मन मे ...

मसजीद मे मंदिरों में पर्वत के कंकड़ों में
नदीयों के पानीयों में गहरे समंदरों में
लेहरा रहा है वो ही खुद अपने बाँकपन मे
वो साँवरा सलोना रहता है, रहता है तेरे मन मे ...

हर ज़र्रे मे रमा है हर फुल मे बसा है
हर चीज़ मे उसीका जलवा झलक रहा है
हरकत वो कर रहा है हर इक के तन बदन मे
वो साँवरा सलोना रहता है रहता है तेरे मन मे ...

Comments/Credits:

			 %Date: 01/31/2000
%Comments: Devotional
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image