Browse songs by

tuu chandaa mai.n chaa.NDanii ho terii merii priit hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: तू चंदा मैं चाँदनी
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३
र: तू जीवन की रागिनी
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३

ल: आज हमारा पिया मिलन मधुर है
एक है तारा एक चन्दर है
तारा चन्दर रहें साथ रे
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३

र: भँवरे कली की तरह सन्ग सन्ग रहना
मन की कथा सजनी नैनों से कहना
भँवरा कली रहें साथ रे
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३

ल: सपनों की सेज पर तुमको सुलाऊंगी
चरनों पे तेरे राजा अँखियाँ बिछाऊंगी
अँखियाँ चरन रहें साथ रे
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३

ल: तू चंदा मैं चाँदनी
ल,र: हो, तेरी मेरी प्रीत है -३

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Hrishi Dixit  
% Date: Mar 1, 2003  
% Credits: U V Ravindra
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image