tuu chandaa mai.n chaa.NDanii ho terii merii priit hai
- Movie: Raajaa Harishchandra
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Prem Adeeb, Sumitra Devi
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल: तू चंदा मैं चाँदनी
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३
र: तू जीवन की रागिनी
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३
ल: आज हमारा पिया मिलन मधुर है
एक है तारा एक चन्दर है
तारा चन्दर रहें साथ रे
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३
र: भँवरे कली की तरह सन्ग सन्ग रहना
मन की कथा सजनी नैनों से कहना
भँवरा कली रहें साथ रे
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३
ल: सपनों की सेज पर तुमको सुलाऊंगी
चरनों पे तेरे राजा अँखियाँ बिछाऊंगी
अँखियाँ चरन रहें साथ रे
हो, तेरी मेरी प्रीत है -३
ल: तू चंदा मैं चाँदनी
ल,र: हो, तेरी मेरी प्रीत है -३
Comments/Credits:
% Transliterator: Hrishi Dixit % Date: Mar 1, 2003 % Credits: U V Ravindra % Comments: LATAnjali series