tuu bhii ta.Dapegii ek din jaanaa.n
- Movie: Maashooq
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Shyam Surinder
- Lyricist: Gauhar Kanpuri
- Actors/Actresses: Pran, Tabu, Ayesha Jhulka, Kiran Kumar, Raza Murad, Beena, Ayub Khan
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तू भी तड़पेगी एक दिन जानां
सिखा देंगे हम दिल का लगाना -२
तू भी तड़पेगी एक दिन ...
इश्क़ है क्या अब तू जान जाएगी
तुझको मेरी ही याद आएगी -२
संगम मुझी से होगा जानां
तू भी तड़पेगी एक दिन ...
प्यार की आग लगी तेरे भी मन में
समा गया हूँ मैं तेरी धड़कन में -२
इकरार तू कर ले अब तो जानां
तू भी तड़पेगी एक दिन ...