Browse songs by

tuu bhii beqaraar mai.n bhii beqaraar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तू भी बेक़रार मैं भी बेक़रार -२
तुझे छूना चाहे साँसों के तार
होता नहीं हमसे और इन्तज़ार
तू भी बेक़रार मैं भी ...

बाहों में तेरी सिमटने को बेताब मेरे अरमान कब से
सीने से तेरे लिपटने को बेचैन यह जिस्म-ओ-जान कब से
रहा नहीं खुद पे मुझे इख़्तियार
तू भी बेक़रार मैं भी ...

सौ सूरज की आब लिए है चेहरा है वो ग़ुलाब तेरा
ताब कहाँ इन्सान में इतनी देख सके जो शबाब तेरा
तेरा हुस्न क़ुदरत का एक शाहकार
तू भी बेक़रार मैं भी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image