tumhii.n ne mujhako prem sikhaayaa
- Movie: Manmohan
- Singer(s): Bibbo, Surendra Nath
- Music Director: Anil Biswas, Ashok Ghosh
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Yaqub, Miss Bibbo, Ashalata, Surendra, Ramchandra Marathe
- Year/Decade: 1936, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सु : तुम्हीं ने मुझको
बि : मैं अंदर आ सकती हूँ
सु : प्रेम सिखाया
तुम्हीं ने मुझको प्रेम सिखाया
सोये हुये हिरदय को जगाया
बि : मैं कहती हूँ मैं अंदर आ सकती हूँ
सु : एक नई दुनिया में बसाया
बि : एक नई दुनिया में बसाया
सु : मस्त बनाया रूप दिखाया
बि : मस्त बनाया रूप दिखाया
सु : तुम्हीं हो रूप-सिंगार बालम
बि : तुम्हीं हो रूप-सिंगार बालम
दो : तुम्हीं हो रूप-सिंगार बालम
तुम्हीं हो रूप-सिंगार
तुम्हीं ने मुझको प्रेम सिखाया
सोये हुये हिरदय को जगाया -२
Comments/Credits:
% kosh mentions Ashok Ghosh as M.D. of the film and mentions % Anil Biswas having said that he had composed this song.
