Browse songs by

tumhe.n paa ke hamane jahaa.N paa liyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : तुम्हें पा के हमने जहाँ पा लिया है -२
ज़मीं तो ज़मीं आसमाँ पा लिया है
र : तुम्हें पा के ...

आ : मिटा न सकेगी जिसे अब ख़िज़ाँ भी
जला न सकेंगी अब बिजलियाँ भी
मोहब्बत का वो आशियाँ पा लिया है
तुम्हें पा के ...

र : ज़माने के ग़म प्यार में ढल गए हैं -२
उम्मीदों के लाखों दिए जल गए हैं -२
के जबसे तुम्हें मेहरबाँ पा लिया है
तुम्हें पा के ...

आ : जहाँ से मोहब्बत की राहें मिली हैं
र : वहीं से मेरी गर्दिशें थम गई हैं
दो : न बिछड़ेंगे हम कारवाँ पा लिया है
तुम्हें पा के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image