tumhe.n ham yaad karate hai.n
- Movie: Rukhsaanaa
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Sajjad
- Lyricist: Tanvir Naqvi
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Shammi Kapoor, Meena Kumari
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम्हें हम याद करते हैं -२
कहाँ हो तुम कहाँ हो तुम
यही फ़रियाद करते हैं
तुम्हें हम याद करते हैं -२
( लुटा कर अपनी दुनिया हम
चले हैं तेरी महफ़िल से ) -२
ख़ुशी में जो ग़ुज़ारा वो
ज़माना याद करते हैं
तुम्हें हम याद करते हैं -२
( उम्मिदें हैं न ख़ुशियाँ हैं
उमंगें हैं न अरमाँ हैं ) -२
तुम्हारे ग़म से अब दिल का
जहाँ आबाद करते हैं
तुम्हें हम याद करते हैं -२
कहाँ हो तुम कहाँ हो तुम
यही फ़रियाद करते हैं
तुम्हें हम याद करते हैं -२