tumhe.n dil kii baat bataa duu.N ... ##commando##
- Movie: Commando
- Singer(s): Alisha Chinoy, Vijay Benedict
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Danny, Shakti Kapoor, Asrani, Mithun, Mandakini, Hemant Birje, Kim
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम्हें दिल की बात बता दूँ
क्या
पहले तो दिल की हालत ना ऐसी थी
तुमसे यूं मिलते ही दिल को क्या हो गया
commando commando commando
दिल की मैं क्या जानूं पर मेरा वादा है
तेरी जां के लिए जान दे देगा ये
commando commandoये commando
हाथों से जब हाथ तेरा छू जाए
मेरे दिल की नब्ज़ ठहरती जाए
दिल तो है शीशे का एक खिलौना
छूटे हाथों से तो टूट भी जाए
दिल मिल के जो टूटे न वो दिल है क्या दिल है क्या
commando...
आज हवा का रुख बदला बदला है
जाने मौसम का इरादा क्या है
तूफ़ानों से लड़ना काम मेरा है
साथ तुम्हारे मैं हूँ फिर डर क्या है
आ पास आ दिल बोले क्या सुन ज़रा
commando...