tumhe.n dil diyaa ye kyaa kiyaa mai.nne
- Movie: Saiyan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Sajjad
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Ajit, Sajjan, Madhubala
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम्हें दिल दिया
ये क्या किया मैंने -२
दुनिया का दर्द ले लिया मैं ने
तुम्हें दिल दिया
ये क्या किया मैं ने
दुनिया का दर्द ले लिया मैं ने
क्या भले दिन थे वो -२
नज़रों में तुम समाये न थे
कभी भरी ठण्डी साँस नहीं थी
और आँखों में आँसू आये न थे
अब रोती हूँ मैं -२
क्या किया हाय! क्या किया मैं ने
तुम्हें दिल दिया ...
अब हाल ये हो गये हमारे -२
सदा भीगे रहे नैनों के किनारे
ओ जानेवाले मैं पुकारूँ तू एक बार तो आ -२
मेरे रोते हुए दिल को ये बात बता
भला किया या बुरा किया
हाय! बुरा किया मैं ने
तुम्हें दिल दिया थ्रेए दोत्स
Comments/Credits:
% Transliterator: Srinivas Ganti % Date: 1 Apr 2001 % Comments: LATAnjali series