Browse songs by

tumhe.n aur kyaa duu.N mai.n dil ke sivaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवा
तुमको हमारी उमर लग जाए -२
तुम्हें और क्या ...

मुरादें हों पूरी सजे हर तमन्ना
मुहब्बत की दुनिया के तुम चाँद बनना
बहारों की मंज़िल पे हँसना-हँसाना
ख़ुशी में हमारी भी आवाज़ सुनना
कभी ज़िन्दगी में कोई ग़म न आए
तुमको हमारी उमर ...

मुझे जो ख़ुशी है तुम्हें क्या बताऊँ
भला दिल की धड़कन को कैसे छुपाऊँ
कहीं हो न जाऊँ ख़ुशी से मैं पागल
तुम्हें देख कर और भी मुस्कराऊँ
ख़ुदा दिलजलों की नज़र से बचाए
तुमको हमारी उमर ...

सितारों से ऊँचा हो रुतबा तुम्हारा
बनो तुम हर इक ज़िन्दगी का सहारा
तुम्हें जिससे उल्फ़त हो मिल जाए तुमको
समझ लो हमारी दुआ का इशारा
मुक़द्दर तुम्हारा सदा जगमगाए
तुमको हमारी उमर ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image