tumhaarii yaad me.n ... dil meraa beqaraar hai
- Movie: Bandish
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist: Ravi Shankar
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( तुम्हारी याद में
मेरे बलमा
ओ मेरे साजना
दिल मेरा हाय बेक़रार है
दिल मेरा बेक़रार है
हो ओ ओ
दिल मेरा बेक़रार है ) -२
तुम्हारी
( क़िसमत के मारे जायें कहाँ
मिलता नहीं है तेरा निशाँ
हाय तेरा निशाँ ) -२
आ के मुझे तू दे जा सहारे -२
इल्तज़ा बार-बार है
दिल मेरा बेक़रार है
हो ओ ओ
दिल मेरा बेक़रार है
तुम्हारी याद में
मेरे बलमा
ओ मेरे साजना
दिल मेरा हाय बेक़रार है
दिल मेरा बेक़रार है
हो ओ ओ
दिल मेरा बेक़रार है
तुम्हारी
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
