Browse songs by

tumhaarii nazaro.n me.n hamane dekhaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से - २
वफ़ा की शबनम झलक रही हैं

तुम्हारी नज़रों ...
अजब सी ...
हमारी सांसों को छू के देखो
तुम्हारी खुशबू महक रही है

क़सम खुदा की यक़ीं करलो
कहीं भी ना होगा हुस्न ऐसा
न देखो ऐसे झुका के पलकें - २
हमारी नीयत बहक रही हैं

तुम्हारी नज़रों ...
अजब सी ...
तुम्हारी उल्फ़त में जानेजाना
हमें मिली थी जो एक धड़कन
हमारे सीने में आज तक वो - २
तुम्हारी धड़कन धड़क रही हैं

तुम्हारी नज़रों ...
अजब सी ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Swaraj Horree (Acadia U, Nova scotia, Canada)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image