tumhaarii a.njuman se uTh ke diivaane kahaa.N jaate
- Movie: A Milestone (Non-Film)
- Singer(s): Chitra Singh
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1980, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम्हारी अंजुमन से उठ के दीवाने कहाँ जाते
जो वाबस्ता हुए तुम से वो अफ़्साने कहाँ जाते
तुम्हारी बेरुख़ी ने लाज रख ली बादाख़ाने की
तुम आँखों से पिला देते तो मैख़ाने कहाँ जाते?
चलो अच्छा हुआ, काम आ गई दीवानगी अपनी
वगरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते?
निकल कर दैर-ओ-का'बा से, अगर मिलता न मैख़ाना
तो ठुकराए हुए इनसाँ, ख़ुदा जाने कहाँ जाते!
'क़तील', अपना मुक़द्दर ग़म से बेगाना अगर होता
तो फिर अपने-पराए हम से पहचाने कहाँ जाते?
Comments/Credits:
% Transliterator: U.V. Ravindra % Series: GEETanjali series, Feb 19, 2003 % generated using giitaayan