Browse songs by

tumhaare li_e hu_e badanaam na bhuule phir bhii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : तुम्हारे लिए हुए बदनाम
न भूले फिर भी तुम्हारा नाम
तुम जानो या न जानो ( तुम्हारी मर्ज़ी ) -२

श : जाओ जी जाओ आए बड़े ( मोहब्बत करने वाले ) -२
हमें छोड़ कर बीच नदी में ( पार उतरने वाले ) -२
मु : चाहे लाखों दो इल्ज़ाम
हम तो कब से बने गुलाम
तुम मानो या न मानो ( तुम्हारी मरजी ) -२

श : तुम परदेसी परदेसी
तुम परदेसी तुम हरजाई फिर क्या हमसे मेल
जाओ जा कर और किसी से खेलो प्यार का खेल
मु : हमें औरों से क्या काम
तुम्हारे बिना नहीं आराम
तुम जानो या न जानो ( तुम्हारी मर्ज़ी ) -२

श : तुम भी ज़रा जलने का मज़ा लो ( हमें जलाने वाले ) -२
हम क्या जानें कौन हो तुम ओ ( हमें मनाने वाले ) -२
मु : हम तो आएँगे सुबह-शाम
हम तो करेंगे रोज सलाम
पहचानो ना पहचानो ( तुम्हारी मर्ज़ी ) -३
तुम्हारे लिए हुए बदनाम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image