Browse songs by

tumhaare dil kii duniyaa ko nazar me.n le ke jaa_uu.Ngaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम्हारे दिल की दुनिया को
नज़र में लेके जाऊँगा
करोगी याद कुछ ऐसी
निशानी देके जाऊँगा

तुम्हारे हुस्न पर मिट कर
दिवाना बन के आया हूँ
तुम्हे भी इश्क़ में अपने
दिवाना कर के जाऊँगा

सुनो ऐ रूप की रानी
क़सम तेरी, मुहब्बत की
अगर जाना पडा मुझको
तुम्हें भी लेके जाऊँगा

तुम्हें जब तक न देखा था
तमन्नाएँ न थी कोई
मगर अब सब तमन्नाओं को
पूरा कर के जाऊँगा

Comments/Credits:

			 % Date: 26 august 2002
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image