tumhaare dil kii duniyaa ko nazar me.n le ke jaa_uu.Ngaa
- Movie: Nirmal
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Moti
- Actors/Actresses: Pt Amarnath, Poornima, Mirza Musharraf
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुम्हारे दिल की दुनिया को
नज़र में लेके जाऊँगा
करोगी याद कुछ ऐसी
निशानी देके जाऊँगा
तुम्हारे हुस्न पर मिट कर
दिवाना बन के आया हूँ
तुम्हे भी इश्क़ में अपने
दिवाना कर के जाऊँगा
सुनो ऐ रूप की रानी
क़सम तेरी, मुहब्बत की
अगर जाना पडा मुझको
तुम्हें भी लेके जाऊँगा
तुम्हें जब तक न देखा था
तमन्नाएँ न थी कोई
मगर अब सब तमन्नाओं को
पूरा कर के जाऊँगा
Comments/Credits:
% Date: 26 august 2002
