tumhaare bulaane ko jii chaahataa hai
- Movie: Ladli
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Sulochana, Jairaj, Sulochana Chaterjee, Kuldip Kumar
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है, जी चाहता है
मुक़द्दर बनाने को जी चाहता है, जी चाहता है
यह जी चाहता है के तुम्हारी भी सुन लूँ, तुम्हारी भी सुन लूँ - २
खुद अपनी सुनाने को, जी चाहता है, जी चाहता है
तुम्हारे बुलाने को ...
तुम्हारी मोहब्बत में, खोई हुई हूँ, खोई हुई हूँ - २
तुम्हें यह बताने को, जी चाहता है, जी चाहता है
तुम्हारे बुलाने को ...
जो तुम आओ, तो साथ खुशियाँ भी आएं, खुशियाँ भी आएं - २
ज़रा मुस्कुराने को, जी चाहता है, जी चाहता है
तुम्हारे बुलाने को ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 10/30/1996 % Credits: Ashok Dhareshwar