tumhaare bin guzaare hai.n ka_ii din
- Movie: Aatmaaraam
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Vishveshvar Sharma
- Actors/Actresses: Pran, Shatrughan Sinha, Vidya Sinha, Bindiya Goswami, Farida, Amjad Khan, Aruna Irani
- Year/Decade: 1979, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : तुम्हारे बिन गुज़ारे हैं कई दिन अब न गुज़रेंगे
जो दिल में आ गई है आज हम वो कर ही गुज़रेंगे
र : ख़बर क्या थी के अपने भी सितारे ऐसे बिगड़ेंगे
के जो पूजा के क़ाबिल हैं वही यूँ रंग बदलेंगे
ल : कई दिन बाद फिर ये साज-सिंगार पाया है
नहीं मालूम था के आप यूँ इनकार कर देंगे
तुम्हारे बिन गुज़ारे ...
र : तुम्हें कैसे बताएँ क्या हमारे साथ गुज़री है
तुम्हारा ख़्वाब टूटेगा अगर यह बात कह देंगे
तुम्हारे बिन गुज़ारे ...
ल : तुम्हारी एक न मानेंगे करेंगे आज मनमानी
बहुत तरसाया है तुमने नहीं अब और तरसेंगे
तुम्हारे बिन गुज़ारे ...
र : सताया तो नहीं करते कभी क़िस्मत के मारों को
किसी की जान जाएगी किसी के अरमाँ निकलेंगे
तुम्हारे बिन गुज़ारे ...
ल : मनाया तुमको कितनी बार लेकिन तुम नहीं माने
तो मजबूर होकर हम शरारत पर भी उतरेंगे
तुम्हारे बिन गुज़ारे ...
र : हक़ीक़त क्या है ये पहले बता देते तो अच्छा था
ख़ुद अपने जाल से हम न जाने कैसे निकलेंगे
तुम्हारे बिन गुज़ारे ...