tumhaare bagair jiinaa kyaa
- Movie: Mann/ Listen To Your Heart
- Singer(s): Aamir Khan
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Anil Kapoor, Aamir Khan
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुम्हारे बगैर जीना क्या जीने का ख़्वाब भी नहीं देख सकता
साँसों के बिना शायद कुछ पल मैं जी सकता हूं
लेकिन तुम्हारे बिना नहीं
तुम हाँ तुम वो पहली लड़की हो जिसे मैं ज़िंदगी से बढ़कर
चाहने लगा हूँ
मेरा आज मेरा कल मेरे दिन मेरे पल
सिर्फ़ तुम्हारे दम से हैं
मेरी पूजा में मेरी दुआओं में
मेरी ख़ामोशियों में मेरी सदाओं में सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ तुम
तारे टूट जाएंगे चाँद बुझ जाएगा
वक़्त यहीं ठहर जाएगा लेकिन
लेकिन उम्मीद की आखरी किरण बुझने तक
आखरी साँस चलने तक मैं तुम्हारा रस्ता देखूंगा
तुम्हारा इन्तज़ार करूंगा
हां प्रिया मैं तुम्हारा इन्तज़ार करूंगा
