tumhaaraa dil mere dil ke ... ham haal\-e\-dil sunaaye.nge
- Movie: Madhumati
- Singer(s): Chorus, Mubarak Begum
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता
हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे सुनिये कि न सुनिये -२
सौ बार मुस्कुरायेंगे सुनिये कि न सुनिये
हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे ...
रहेगा इश्क़ तेरा ख़ाक़ में मिला के मुझे
हुए हैं इब्तदा-ए-रंज ... इंतहा के मुझे
हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे ...
अजब है आह मेरी नाम... है मेरा
तमाम शहर जला दोगे क्या जला के मुझे
हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
