tumase mujhe pyaar kyuu.N ho gayaa
- Movie: Na Tum Jaano Na Hum
- Singer(s): Kamaal Khan
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Hritik Roshan, Esha Deol, Said Ali Khan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम से मुझे प्यार क्यूँ हो गया तुम ना मिले और मैं खो गया
तुम मेरे ख़्वाबों से जा ना सके तुम मेरी बाहों में आ ना सके
तुम से गिला नहीं मुझे क़िस्मत से हैं गिले
करता है आसमान क्यूँ ये दिल के फ़ैसले
तुम मेरे ख़्वाबों ...
बरबाद हो गया मैं क्यूँ ये भी न कह सका
रोया मैं यूँ के एक भी आँसू न बह सका
तुम मेरे ख़्वाबों ...