Browse songs by

tumase milane ko mai.n bekaraar huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुमसे मिलने को मैं बेकरार हूँ
जबसे तुझे देखा सनम मुझको लगा मैं तेरा प्यार हूँ

तुमसे मिलने को मैं बेकरार हूँ
जिसका तुम्हें था हर घड़ी मैं तो वही इंतज़ार हूँ
तुमसे मिलने को मैं ...

कुछ कहता हूँ मैं तुमसे कुछ छुपाता हूँ
तेरी यादों में दिन मैं बिताता हूँ
तुझे इन आँखों में छुपाए बैठी हूँ
तेरे ही ख्वाबों को सजाए बैठी हूँ
धड़कन तेरी बेताब है जान-ए-मन मैं तेरा करार हूँ
तुमसे मिलने को मैं ...

तेरी बाहों में बहकने को दिल करता है
इन फ़िज़ाओं में महकने को दिल करता है
मुझे तेरी चाहत ने बहुत तड़पाया है
मिलने का ये मौसम सनम अब आया है
डोली पिया ले के तू आ तेरे संग चलने को तैयार हूँ
तुमसे मिलने को मैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image