tumase lagan laagii ... tum jo dil me.n aa_e
- Movie: Madhu
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri
- Actors/Actresses: Meena Kumari, Karan Diwan
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : तुमसे लगन लागी हाय ऐसी अगन जागी
ये दिल हुआ दीवाना नज़र झुकी-झुकी जाए
र : तुम जो दिल में आए आँखों में मेरी छाए
इस दिल की आरज़ू का चमन खिला-खिला जाए
जबसे नज़र मिली खोया मेरा जहाँ
तुम हो पास मेरे मैं हूँ जाने कहाँ
ल : दिल की लगन मेरे सजन झूमे तेरी क़सम
जब से देखा तुझे नाचे मेरा मन
लहकी पवन झूमे होंठों को हँसी चूमे
ये दिल हुआ दीवाना ...
ल : तुमसे मेरी वफ़ा कहती है ये पिया
दिल से मेरे कभी तुम न होना जुदा
र : दिल है सनम तेरे लिए तू है जान-ए-वफ़ा
दिल से प्यार तेरा होगा न जुदा
जब से तुझे पाया जीने का मज़ा आया
इस दिल की आरज़ू का ...
Comments/Credits:
% Comments: Based on a story by Premen Mitra
