Browse songs by

tumane na hamase kuchh kahaa thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुमने न हमसे कुछ कहा था हमने भी कुछ कहा नहीं
ये प्यार कब हो गया था क्या अजीब है ये ज़िंदगी

कुछ वक़्त हमने संग गुज़ारे चंद पल साथ भी चले
संग संग राह में बढ़े हम राह जो मिले भी ना मिले
अब इतने दूर तुम गए हो क्या अजीब हैं ये सिलसिले
तुमने न हमसे ...

तुम रहोगे दिल की धड़कन में साँस भी न लें तुम्हारे बिन
आँखों में बसी हँसी तुम्हारी याद तुम रहोगे रात दिन
मेरे हर रंग में बसे हो कैसे मैं कहूं तू अजनबी
तुमने न हमसे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image