Browse songs by

tumane kisii se kabhii pyaar kiyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुमने किसी से कभी प्यार किया है
बोलो ना
तुमने किसी से कभी प्यार किया है
प्यार भरा दिल किसी को दिया है

प्यार कहां अपनी किस्मत में प्यार का बस दीदार किया है
तुमने किसी से ...

तुम हो इतने हसीं कि तुम पर लाखों मरती होंगी
तुम हो इतने जवां हज़ारों आहें भरती होंगी
किसको कहा तुमने अपना
बन के रहे किस का सपना
सपनें तो सपनें हैं आखिर किसने इन्हें साकार किया है
तुमने किसी से ...

मैने देखा हाल दिलों का देखे दो दिलवाले
मैने देखे दो दिलवाले
एक दूजे के प्यार पे दोनों जान लुटाने वाले
दोनों जान लुटाने वाले
प्यार का सारा जहां दुश्मन
देख सका ना उनका मिलन
औरों की छोड़ो अपनी सुनाओ तुमने कहां दिल हार दिया है
तुमने किसी से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image