tumane kisii se kabhii pyaar kiyaa hai
- Movie: Dharmatma
- Singer(s): Mukesh, Kanchan
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Premnath, Rekha, Hema Malini, Feroz Khan
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुमने किसी से कभी प्यार किया है
बोलो ना
तुमने किसी से कभी प्यार किया है
प्यार भरा दिल किसी को दिया है
प्यार कहां अपनी किस्मत में प्यार का बस दीदार किया है
तुमने किसी से ...
तुम हो इतने हसीं कि तुम पर लाखों मरती होंगी
तुम हो इतने जवां हज़ारों आहें भरती होंगी
किसको कहा तुमने अपना
बन के रहे किस का सपना
सपनें तो सपनें हैं आखिर किसने इन्हें साकार किया है
तुमने किसी से ...
मैने देखा हाल दिलों का देखे दो दिलवाले
मैने देखे दो दिलवाले
एक दूजे के प्यार पे दोनों जान लुटाने वाले
दोनों जान लुटाने वाले
प्यार का सारा जहां दुश्मन
देख सका ना उनका मिलन
औरों की छोड़ो अपनी सुनाओ तुमने कहां दिल हार दिया है
तुमने किसी से ...
