tum zi.ndagii ko Gam kaa fasaanaa banaa gaye
- Movie: Dopatta (Pakistani-Film)
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Firoz Nizami
- Lyricist: Mushir Kazmi
- Actors/Actresses: Noorjahan, Ajay Kumar
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
(तुम ज़िंदगी को ग़म का ...
तुम ज़िंदगी को ग़म का, फ़सान बना गये
आँखों में इंतज़ार की दुनिया बसा गये) - २
तुम थे की मेरे प्यार की दुनिया बसी हुई - २
ओ ओ, तुम थे की ज़िंदगी के अंधेरे में रोशनी
तुम क्या गये चराग़-ए-मोहब्बत बुझा गये
तुम ज़िंदगी को ग़म का ...
तुम ज़िंदगी को ग़म का, फ़साना बना गये
आँखों में इंतज़ार की दुनिया बसा गये
दुनिया उजड़ गयी मेरे सब्र-ओ-करार की-२
ओ ओ, रो रो के रात काटती हूँ इंतज़ार की
जब चाँद पर नज़र पड़ी तुम याद आ गये
तुम ज़िंदगी को ग़म का ...
तुम ज़िंदगी को ग़म का, फ़सान बना गये
आँखों में इंतज़ार की दुनिया बसा गये
Comments/Credits:
% Transliterator: Pavan Kumar Desikan% Editor: Rajiv Shridhar % Date: 11/03/1996 % Comments: Producer - Film Asia