Browse songs by

tum to dhokhebaaj ho ... roz roz tum jo sanam aisaa karoge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो
रोज़ रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जाएंगे तो हाथ मलोगे

आहा तुम भी बड़ी चालाक हो मुस्कुरा के दिल जलाती हो
रोज़ रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जाएंगे तो आहें भरोगे
आहा तुम तो धोखेबाज हो ...

पहले मिलन की ये अपनी पहली रात है
हमको तुमसे करनी कुछ ज़रूरी बात है
क्या हसीं समां है क्या सुहानीइ घड़ी है
थोड़ी देर ठहरो जी क्या जळी पड़ी है
आओ आके चूम लो प्यार ऐसे क्यूं बढ़ाते हो
हाँ रोज़ रोज़ तुम जो ...

छोड़ो गिले शिकवे हमसे प्यार करो जी
आया अभी आया इंतज़ार करो जी
तुमको है कसम न बेकरार करो जी
थोड़ा सा हमारा ऐतबार करो जी
समझो दिल की बेबसी इस तरह क्यूं आजमाते हो
रोज़ रोज़ तुम जो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image