Browse songs by

tum saamane baiThe raho palake.n merii tham jaa_e.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम सामने बैठे रहो पलकें मेरी थम जाएं
हसरत है ये घड़ियाँ जब आएं वो थम जाएं
तुम सामने बैठे रहो ...

तुमसे ही मोहब्बत है तुम पर ही अक़ीदत है
ऐ जान-ए-तमन्नाई ये बात हक़ीक़त है
अब छोटे से इस दिल में ये छोटी सी हसरत है
तुम सामने बैठे रहो ...

आए न कभी दूरी कोई न हो मजबूरी
तोहफ़ा है यही मेरा रहे माँग ये सिन्दूरी -२
मेरे दिल की दुआ है के हो आस मेरी पूरी
तुम सामने बैठे रहो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image