tum ruuTh ga_ii.n ruuTh ga_ii.n baah rii sajaniyaa
- Movie: Aurat/ Woman
- Singer(s): Surendra, Jyoti
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Dr Safdar 'Aah'
- Actors/Actresses: Surendra, Sardar Akhtar, Harish, Jyoti
- Year/Decade: 1940, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सु : तुम रूठ गईं रूठ गईं बाह री सजनिया
तुम रूठ गईं
हाँ-हाँ
तुम रूठ गईं रूठ गईं बाह री सजनिया
तुम रूठ गईं
बलिहारी अरे हाँ
बलिहारी सजनिया
तुम रूठ गईं
हाँ-हाँ
तुम रूठ गईं रूठ गईं बाह री सजनिया
तुम रूठ गईं
ज्यो : बस जाओ नहीं आज से मैं प्यारी सजनिया
बस आओ
अरे हाँ
बस जाओ नहीं आज से मैं प्यारी सजनिया
झुकमारी सजनिया -२
सु : बलिहारी अरे हाँ
बलिहारी सजनिया
तुम रूठ गईं
हाँ-हाँ
तुम रूठ गईं रूठ गईं बाह री सजनिया
तुम रूठ गईं
आ रूठने वाले तुझे छाती से लगा लें
ज्यो : रहने दो ये बातें
सु : मस्तानी सजनिया मेरी मतवारी सजनिया -२
ज्यो : झिट्कारी सजनिया -२
सु : बलिहारी अरे हाँ
बलिहारी सजनिया
तुम रूठ गईं
हाँ-हाँ
तुम रूठ गईं रूठ गईं बाह री सजनिया
तुम रूठ गईं
आँखों के दरीचों से मेरे मन में उतर आ -२
ज्यो: क्यूँ देते हो धोखा
सु : है प्रेम की गागर लिये पनिहारी सजनिया -२
ज्यो : बहबारी सजनिया -२
सु : बलिहारी अरे हाँ
बलिहारी सजनिया
तुम रूठ गईं
हाँ-हाँ
तुम रूठ गईं रूठ गईं बाह री सजनिया
तुम रूठ गईं
हाँ-हाँ
तुम रूठ गईं
हो-हो
तुम रूठ गईं
