tum paas aaye, yuu.N muskuraaye ... kuchh kuchh hotaa hai
- Movie: Kuchh Kuchh Hota Hai
- Singer(s): Kumar Sanu, Chorus, Alka Yagnik
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Farida, Anupam, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Rani Mukherjee, Kajol
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अ: आऽ
कु: तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये -२
तुमने न जाने क्या सपने दिखाये
तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये
तुमने न जाने क्या सपने दिखाये
अब तो मेरा दिल, जागे न सोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है -२
अ: तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये
तुमने न जाने क्या सपने दिखाये
अब तो मेरा दिल, जागे न सोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है -२
कु: न जाने कैसा एहसास है
बुझती नहीं है क्या प्यास है
अ: क्या नशा इस प्यार का मुझपे सनम छाने लगा
कु: कोई न जाने क्यों चैन खोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
अ: क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
हे ए
कु: हुं
अ: आऽ
दो: आऽ
अ: क्या रंग लायी मेरी दुआ
ये इश्क़ जाने कैसे हुआ
बेचैनियों में चैन न जाने क्यों आने लगा
कु: तनहाई में दिल, यादें संजोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
अ: क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
कु: तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये
तुमने न जाने क्या सपने दिखाये
अ: तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये
तुमने न जाने क्या सपने दिखाये
कु: अब तो मेरा दिल, जागे न सोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
अ: क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
