Browse songs by

tum o.Dho merii jaan haay dupaTTaa sa.mbhaal ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम ओढ़ो मेरी जान
तुम ओढ़ो मेरी जान हाय दुपट्टा स.म्भाल के
ले जाए ना सीने से कोई दिल दिल निकाल के
दुपट्टा स.म्भाल के

मैने ओढ़ा मेरी जान
मैने ओढ़ा मेरी जान दुपट्टा स.म्भाल के
ले जाऊंगी सीने से तेरेआ दिल दिल निकाल के
दुपट्टा स.म्भाल के ...

lovelyहसीन ऐसी sweetiकहीं न होगी
सारे जहां में ऐसी beautyकहीं न होगी
so sweet
बनके तू ऐसे hero actingन कर ज्यादा
अच्छे से जानती हूं मैं तो तेरा इरादा
जलवे हैं ये तो मेरे अठरा साल के
दुपट्टा स.म्भाल के ...

देखे जो कोई मुझको जालिम बुरी नज़र से
बचके उसे मैं ऐसे जानें न दूं इधर से
ये रंग गोरा गोरा दीवाना बना देगा
तुमको कहीं कभी भी मुश्किल में फ़ंसा देगा
ओ मेरी दिलरुबा तुम्हारे नखरे कमाल के
दुपट्टा स.म्भाल के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image