Browse songs by

tum mujhase duur chale jaanaa naa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम मुझ से दूर चले जाना ना
मैं तुम से दूर चले जाऊँगी

मैं थी अन्जान जी की बातों से
अन्जानी प्यार की बारातों से
डोली बनाअने चली थी मैं
अरथी बनी मेरे हाथों से

सोचा था प्यार कर के चोरी से
मैं तुम को बाँध लूँगी डोरी से
क्या था पता छुप जायेगा
चंदा यूँ रूठ के चकोरी से

क्या मेरी प्रीत बिरहा की मारी
आँसू में डूब गई चिंगारी
मैं तुम से हार गयी, तुम जीते
तुम मुझ से जीत गये, मैं हारी

तुम मुझ से दूर चले जाना ना
मैं तुम से दूर चले जाऊँगी

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Achyut Joshi
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image