Browse songs by

tum mujhako bhuul jaao, ab ham na mil sake.nge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम मुझ को भूल जाओ, अब हम न मिल सकेंगे
डाली से फूल टूटे, अब कैसे खिल सकेंगे

इक रोज़ तो चकोरी, देखेगा चाँद प्यारा
इक रोज़ तो मिलेगा, हर लहर को किनारा
हम देखते रहेंगे, रो रो के ये कहेंगे ...

शहनाइआँ बजेंगी और दुल्हनें सजेंगी
हाथों में मल के मेहन्दी, साजन के घर चलेंगी
हम देखते रहेंगे, रो रो के ये कहेंगे ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image