tum mujhako bhuul jaao, ab ham na mil sake.nge
- Movie: Badi Bahen
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Noorjahan, Suraiyya, Rehman
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम मुझ को भूल जाओ, अब हम न मिल सकेंगे
डाली से फूल टूटे, अब कैसे खिल सकेंगे
इक रोज़ तो चकोरी, देखेगा चाँद प्यारा
इक रोज़ तो मिलेगा, हर लहर को किनारा
हम देखते रहेंगे, रो रो के ये कहेंगे ...
शहनाइआँ बजेंगी और दुल्हनें सजेंगी
हाथों में मल के मेहन्दी, साजन के घर चलेंगी
हम देखते रहेंगे, रो रो के ये कहेंगे ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar