Browse songs by

tum kyaa jaano tumhaarii yaad me.n ham kitanaa roe

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम क्या जानो, तुम्हारी याद में
हम कितना रोए - २
रैन गुज़ारी तारे गिन, गिन - २
चैन से जब तुम सोये
हम कितना रोए

कितने बादल घिरे गगन में,
घिरके फिर ना बरसे,
प्यास बुझा कर दिल ही दिल में
कितना तड़पे तरसे
दर्द हमारा दिल जाने या - २
नैना खोये, खोये
हम कितना रोये

कितनी कलियां खिलीं चमन में
खिलके फिर मुरझा गयीं
आस दिला कर भोले मन को
बार, बार समझा गईं
रोके जवानी काटी जिसने - २
नैना रोए, रोए,
हम कितना रोए

तुम क्या जानो (२), तुम्हारी याद में

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image