Browse songs by

tum jo hamaare miit na hote

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम जो हमारे मीत न होते, गीत ये मेरे गीत न होते
हँसके जो तुम ये रंग न भरते, ख़्वाब ये मेरे ख़्वाब न होते
तुम जो हमारे ...

तुम जो न सुनते क्यों गाता मैं,
तुम जो न सुनते क्यों गाता मैं
बेबस घुटकर रह जाता मैं
तुम जो हमारे ...

सूनी डगर का एक सितारा
सूनी डगर का एक सितारा
झिलमिल झिलमिल रूप तुम्हारा
तुम जो हमारे ...

जी करता है उड़ कर आऊँ,
जी करता है उड़ कर आऊँ
सामने बैठूँ और दोहराऊँ
तुम जो हमारे ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Surajit Bose
% Date: 22 February 2001
% Comments: GEETanjali series. The film and the LP have only the first and
% third stanzas. The second stanza is from the 78 RPM record.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image