Browse songs by

tum jo chal di_e ruuThe ruuThe

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ ओ ओ ला ला लाला
तुम जो चल दिए रूठे रूठे बोलो दिल मेरा क्यों न टूटे
सुनो जाओ न लगा के यूं इल्जाम झूठे झूठे
तुम जो चल दिए ...

तुम पर दीवाना हूँ मैं इक परवाना हूँ मैं
कहता फ़साना हूँ मैं हर बात में
याद करोगे तुम था कोई ऐसा पागल
वो जिसके दम से हलचल जज़्बात में
रंग भरता था जो हर मुलाकात में
तुम जो चल दिए ...

दिल ऐसे न तुम तोड़ो मुंह ऐसे तो न मोड़ो
अब जाने भी दो छोड़ो जो भी हुआ
तुम मेरा प्यार देखो हूँ बेकरार देखो
एक पल भर तो देखो हाल मेरा
मान भी जाओ आओ इधर तो ज़रा
तुम जो चल दिए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image