tum jiyo hazaaro.n saal
- Movie: Sujata
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Shashikala, Nutan, Sunil Dutt, Sulochana
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हों पचास हज़ार
सूरज रोज़ आता रहे रोज़ गाता रहे
लेके किरणों के मेले
पलछिन कलियाँ गिन गिन तेरा हर दिन
तब तक रँगों से खेलें
रँग जब तक बाकी है बहारों में
तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हों पचास हज़ार ...
यहाँ वहाँ शाम हो चाहे जहाँ
यूँ ही झूमे शमा सुनके तुम्हारी बातें
प्यार लिये चाँद का टीका लिये
यूँ ही जुगनू लिये चमके तुम्हारी रातें
नूर जब तक बाकी है सितारों में
तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हो पचास हज़ार ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vandana Venkatesan% Editor: Rajiv Shridhar % Date: 11/02/1996 % Comments: Poignant movie about untouchability % Bimal Roy Productions