tum itanaa jo muskuraa rahe ho
- Movie: Arth
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Raj Kiran, Shabana Azmi
- Year/Decade: 1982, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिसको छुपा रहे हो
तुम इतना...
आँखों में नमी हँसी लबों पर
क्या हाल है क्या दिखा रहे हो
क्या ग़म है...
बन जायेंगे ज़हर पीते पीते - (२)
ये अश्क़ जो पीते जा रहे हो
क्या ग़म है...
रेखाओं का खेल है मुक़द्दर - (२)
रेखाओं से मात खा रहे हो
क्या ग़म है...
Comments/Credits:
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu) % Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)