tum ishq kii mahafil ho ... ik baar phir kaho zaraa
- Movie: Saaz Aur Awaz
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Khumar Barabankwi
- Actors/Actresses: Saira Bano, Joy Mukherjee, Kanhaiyalal
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : तुम इश्क़ की महफ़िल हो तुम हुस्न का जलवा हो
या साज-ए-मोहब्बत पर छेड़ा हुआ नग़मा हो
आ : इक बार फिर कहो ज़रा
को : इक बार फिर कहो ज़रा
आ : शाईर हो मुसव्विर हो मालूम नहीं क्या हो
लगता है मुझे ऐसा तुम मेरी तमन्ना हो
र : इक बार फिर कहो ज़रा
को : इक बार फिर कहो ज़रा
र : ज़ुल्फ़ें हैं घटा जैसी चेहरा है कमल जैसा
( मरमर का बदन प्यारा ) -२ है ताजमहल जैसा
जैसे तुम्हें क़ुदरत ने हाथों से बनाया हो -२
तुम इश्क़ की महफ़िल ...
आ : इक बार फिर कहो ज़रा
को : इक बार फिर कहो ज़रा
आ : तुम क्या मिले उल्फ़त की तस्वीर नज़र आई
मुझको मेरे ख़्वाबों की ताबीर नज़र आई
भरता नहीं दिल जिससे तुम ऐसा नज़ारा हो -२
शाईर हो मुसव्विर हो ...
र : इक बार फिर कहो ज़रा
को : इक बार फिर कहो ज़रा