tum ho merii nigaaho.n pe chhaa_ii
- Movie: Kabhi Na Kabhi
- Singer(s): Hariharan, Sujatha
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Jackie Shroff, Pooja Bhatt
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम हो मेरी निगाहों पे छाई
तुम हो साँसों पे जैसे समाई
बोलो कौन हो बोलो कौन हो बोलो ना
तुम हो ये चाँदनी साथ लाई
तुम हो ख़ुश्बू में जैसे नहाई
बोलो कौन हो बोलो कौन हो बोलो ना
जाने क्यूँ लगा मुझे कि जैसे हसीं
तुम मुझे किसी जनम में हो मिली कहीं
चेहरा जैसे जाना-पहचाना
जिसने मुझको किया दिवाना
बोलो कौन हो बोलो ना
आ आ आ आ आ आ -२
यूँ लगे मुझे कि तुम हो कोई रागिनी
यूँ लगे कि साँचे में ढली है चाँदनी
उजला-उजला रूप जो देखूँ गुमसुम-गुमसुम हैराँ सा हूँ
बोलो कौन हो बोलो ना
तुम जो अपनी हो न पराई
तुम जो यूँ पास हो मेरे आये
जैसे लहरों-लहरों नाव चले
जैसे हौले-हौले फूल खिले
जैसे ख़्वाब कोई आये आँखों में
जैसे गीत कोई आये होंठों में
तुम हो मेरी निगाहों पे छाई
तुम हो साँसों पे जैसे समाई
बोलो कौन हो बोलो कौन हो बोलो ना
बोलो ना बोलो ना बोलो ना