tum hame.n bhuul ga_e ham na tumhe.n bhuul sake
- Movie: Balam
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Agha, Nigar, Suraiyya, Masud, Jayant, Vasti
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुम हमें भूल गए हम न तुम्हें भूल सके -२
तुम हमें भूल गए ...
मेरा टूटा हुआ दिल उनको दिखाओ जा कर
एक बार तो उनको ये पैगाम सुनाओ जा कर
तुम हमें भूल गए ...
ऐ हवा जाना ज़रा उनकी गली से हो कर
वो मेरा हाल जो पूछे तो ये कहना रो कर
तुम हमें भूल गए ...
तुम तो मिलते ही नहीं हम याद से मिल लेते हैं
तुम तो सुनते ही नहीं हम याद से कह देते हैं
तुम हमें भूल गए ...
