Browse songs by

tum hame.n bhuul ga_e ham na tumhe.n bhuul sake

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम हमें भूल गए हम न तुम्हें भूल सके -२
तुम हमें भूल गए ...

मेरा टूटा हुआ दिल उनको दिखाओ जा कर
एक बार तो उनको ये पैगाम सुनाओ जा कर
तुम हमें भूल गए ...

ऐ हवा जाना ज़रा उनकी गली से हो कर
वो मेरा हाल जो पूछे तो ये कहना रो कर
तुम हमें भूल गए ...

तुम तो मिलते ही नहीं हम याद से मिल लेते हैं
तुम तो सुनते ही नहीं हम याद से कह देते हैं
तुम हमें भूल गए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image