tum ham ko bhulaa baiThe ho
- Movie: Badi Maa
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: K Datta
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Noorjahan
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुम हम को भुला बैठे हो ...
हम को भुला बैठे हो ...
तुम हम को भुला बैठे हो हम तुम को भुलाये कैसे,
हम तुम को भुलाये कैसे
जो आग़ लगाई तुम ने हम उस को बुझाये कैसे
तुम हम को भुला बैठे हो
उम्मीद पे जीते थे हम उम्मीद नही अब कोई
जीने का न हो जब सामाँ तो उमर बिताये कैसे,
तो उमर बिताये कैसे
तुम हम को भुला बैठे हो हम तुम को भुलाये कैसे,
हम तुम को भुलाये कैसे
रो रो के हुई ये हालत अब रो भी नही सकते हम, हाये,
अब रो भी नही सकते हम
और रो न सके तो अपना अफ़साना सुनाये कैसे,
अफ़साना सुनाये कैसे
तुम हम को भुला बैठे हो
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Comments: NOOR-E-TARANNUM Series #5 % Producer: Prafulla Pictures % Date: 21st September 2002
