tum ek baar muhabbat kaa imtahaan to lo
- Movie: Babar
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
तुम एक बार मुहब्बत का इम्तहान तो लो
मेरे जुनूँ मेरी वहशत का इम्तहान तो लो
तुम एक बार ...
सलाम-ए-शौक़ पे रंजिश भरा पयाम न दो
मेरे ख़ोलूस को फ़िरास-ओ-हवस का नाम न दो
मेरी वफ़ा की हक़ीकत का इम्तहान तो लो
तुम एक बार ...
न तख़्त-ओ-ताज न लाल-ओ-गुहर की हसरत है
तुम्हारे प्यार तुम्हारी नज़र की हसरत है
तुम अपने हुस्न की अज़मत का इम्तिहान तो लो
तुम एक बार ...
मैं अपनी जान भी दे दूँ तो ऐतबार नहीं
के तुम से बढ़के मुझे ज़िंदगी से प्यार नहीं
यूँ ही सही मेरी चाहत का इम्तिहान तो लो
तुम एक बार ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar