tum bin sajan barase nayan jab\-jab baadal barase
- Movie: Gaban
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Agha, Sunil Dutt, Sadhana, Zeb Rahman
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : तुम बिन सजन बरसे नयन जब-जब बादल बरसे
र : मजबूर हम मजबूर तुम दिल मिलने को तरसे
ल : नागिन सी ये रात अँधेरी बैठी है दिल को घेर के
रूठे जो तुम सब चल दिए मुख फेर के
तुम बिन सजन ...
र : ये दिल तेरे प्यार की ख़ातिर जग से बेगाना हो गया
एक ख़्वाब था सब लुट गया सब खो गया
ल : तुम बिन सजन ...
ल : प्यासे-प्यासे नैन हमारे रो-रो के हारे सजना
आठों पहर बरसे गगन इस अँगना
तुम बिन सजन ...
