Browse songs by

tum bin jiivan kaisaa jiivan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम बिन जीवन कैसा जीवन
फूल खिले तो दिल मुरझाए
आग लगे जब बरसे सावन
तुम बिन जीवन...

रूठे तुम जबसे पिया
रूठे तुम जबसे
सूना सा है मन का ढेरा
बैरी है दुनिया
बाँटे कोई क्यूँ दुख मेरा
अपने आँसू अपना ही दामन
तुम बिन जीवन...

कैसे दिल बहले
हँसना चाहूँ रोना आये
ढूँढा जग सारा - (२)
कुछ न सूझे कुछ न भाये
तोड़ गए तुम मन का दर्पन
तुम बिन जीवन...

कैसे समझाऊँ
गुज़री क्या क्या बीती क्या क्या
पूछे यह दुनिया
किसके हाथों यह दिल टूटा
हाल हुआ यह किसके कारण
तुम बिन जीवन ...

Comments/Credits:

			 % Credits: C. S. Sudarshana Bhat 
%          Preetham Gopalaswamy 
%          Surajit Bose 
% Editor: Rajiv Shridhar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image